Narmadapuram news : कार्यालय जनपद पंचायत नर्मदापुरम प्रांगण में रोजगार मेला का आयोजन 28.06.2024 को किया जा रहा है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नर्मदापुरम सौजान सिंह रावत ने उक्त रोजगार मेला के सुचारू आयोजन हेतु विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दायित्व निर्वहन किये जाने हेतु ड्यूटी लगाई गई है।
Narmadapuram news : भव्य रोजगार मेला का आयोजन 28 जून को
Jun 26, 2024
#narmadapuram khabar, #Narmadapuram News, #Narmadapuram samachar
