Food safety officer inspects food itemsNarmadapuram News

  Narmadapuram News :  खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश दियावार, जितेन्द्र सिंह राणा एवं रेलवे के दल निरीक्षक आर पी एफ आर के यादव,  स्टेशन प्रबंधक अनिल राय, हेल्थ इंस्पेक्टर एम ए खान के साथ रेलवे के कैटर्स का गत दिवस 16 जुलाई को निरीक्षण किया।  निरीक्षण के दौरान विभिन्न प्रकार के अनियमितता पाए जाने पर एवं खुले में खाद्य सामग्री निर्मित होना पाया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा नर्मदा फूड से पनीर एवं तुअर दाल का एवं  कंचन रेस्टोरेंट से पनीर का नमूने जांच हेतु लिए गए। रेस्टोरेंट पर कार्यवाही कर सुधार हेतु कहा गया। इसके अतिरिक्त इटारसी की किराना शॉप से हल्दी मिर्च धनिया एवं सॉस के कुल 6 नमूने ऐसे कुल 12 नमूने जांच हेतु लेकर प्रयोगशाला भेजे जा रहे है, जांच रिपोर्ट प्राप्त होने  पर अग्रिम कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी।