Flood control monitoring should be done continuously at Tawa Dam - CollectorNarmadapuram News

Narmadapuram News : कलेक्टर सोनिया मीना ने तवा बांध पर बाढ नियंत्रण कक्ष में मुख्य अभियंता जल संसाधन विभाग, कार्यपालन यंत्री तवा परियोजना संभाग इटारसी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व इटारसी तथा तवा बांध के संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ बाढ संबंधी तैयारियों की समीक्षा की एवं स्काडा सिस्टम से गेट ऑपरेशन का निरीक्षण किया तथा सभी संबंधित अधिकारियों को बाढ से बचाव हेतु आवश्यक निर्देश दिए।