Narmadapuram news : नर्मदापुरम जिले की परियोजना इटारसी सेक्टर के वार्ड 15 के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 33 के बालक दक्षित डागोरिया जिसक जन्म 21 अक्टूबर 2023 को हुआ है, बालक का वजन शारीरिक माप दिवस में लिया गया जिसमें इसका वजन 1.300 ग्राम एवं ऊंचाई 54 cm थी जो कि उसकी उम्र के अनुसार कम था। पोषण स्थिति अनुसार बालक अति गंभीर कुपोषित SAM की श्रेणी में था। इसके बाद डॉक्टरों एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने बच्चे के माता-पिता को बच्चे के SAM कैटेगरी में आने का मतलब समझाया गया एवं बच्चे के गंभीर कुपोषण को दृष्टिगत रखते हुए उसे पोषण पुनर्वास केंद्र (NRC) में भर्ती करने की समझाइए दी गई।
बालक दक्षित डागोरिया के माता-पिता बच्चे का एनआरसी में भर्ती करने के लिए तैयार नहीं थे क्योंकि उनके घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी फिर भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा बार-बार उनके घर पर ग्रह भेंट की गई एवं उन्हें NRC में भर्ती करने के लिए मनाया गया।
20 जनवरी 2024 को बच्चे को NRC के लिए रेफर किया गया एवं पोषण पुनर्वास केंद्र में उसे बच्चों के डॉक्टर द्वारा रेगुलर चेकअप किया गया। दवाइयां जो की SAM बच्चों के लिए उपलब्ध कराई जाती हैं, नियमित रूप से दी गई। जिससे उसका वजन धीरे-धीरे बढ़ने लगा एवं बच्चा स्वस्थ होने लगा। बालक का चार follow up भी कराए गए।
31 जनवरी 2024 को बालक दक्षित डागोरिया SAM से NORMAL कैटेगरी में आया एवं आज की स्थिति में वह नॉर्मल सामान्य हो चुका है। जिसके लिए दक्षित डागोरिया के माता-पिता ने पोषण पुनर्वास केंद्र के डॉक्टरों एवं आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया।