Narmadapuram news : जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय, नर्मदापुरम द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवक / युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करान हेतु रोजगार मेला का आयोजन 18 जुलाई को प्रातः 11.00 बजे से 4:00 बजे तक भगवान बिरसा मुंडा शासकीय कला वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय सुकतवा केसला में किया जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी नर्मदापुरम ने उक्त जानकारी देते हुए कहा है कि शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु चयन किया जाएगा । उन्होंने युवाओं से कहा है कि वे जिला रोजगार कार्यालय Gmail ID deohosng@gmail.com तथा https://forms.gle/yVX4wGS4ZTnE