Narmadapuram news : जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालयनर्मदापुरम द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवक / युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करान हेतु रोजगार मेला का आयोजन 18 जुलाई को प्रातः 11.00 बजे से 4:00 बजे तक भगवान बिरसा मुंडा शासकीय कला वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय सुकतवा केसला में किया जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी नर्मदापुरम ने उक्‍त जानकारी देते हुए कहा है कि  शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु चयन किया जाएगा । उन्‍होंने युवाओं से कहा है कि वे जिला रोजगार कार्यालय Gmail ID deohosng@gmail.com तथा https://forms.gle/yVX4wGS4ZTnEbgWV9 पर अपना पंजीयन कर सकते हैं। रोजगार मेला में ज़ील फौशन वेयरवर्धमान (बुदनी)मदरसन कंपनी (गुजरात)एस.एस. सर्विसवी.वी.डी.एन. टैकनोलॉजीइंडोफोम (हिमाचल प्रदेश)के.एल. ग्रुपनहर (मंडीदीप)एच.डी.एफ.सी. बैंक (all MP), आई.आई.ऐ.एच.एम.सकरेस स्टेयर्स (भोपाल)लरनिंग स्क्वाड (भोपाल)मैगनम ग्रुपऐ.यू. बैंकवी विन (भोपाल)पुखराजभारतीय जीवन बीमानवकिसान बायोटेक आदि कंपनियां उपस्थित रहेंगी।