Narmadapuram news : जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय, नर्मदापुरम द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए रोजगार मेला का आयोजन 27 अगस्त को शासकीय नर्मदा स्नातकोत्तर महाविद्यालय नर्मदापुरम में किया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी ने उक्त जानकारी देते हुए कहा है कि शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु चयन किया जाएगा। रोजगार के इच्छुक युवक एवं युवतियांhttps://forms.gle/9KXuSzL8ub7D62hCA पर अपना पंजीयन कर सकते है। रोजगार मेला में वर्धमान (बुदनी), ट्राइडेंट (बुदनी), जील फौशन वेयर, नहर (मंडीदीप), स्वतंत्र माइक्रोफाइनेंस, सक्सेस स्टेयर्स (भोपाल), लर्निंग स्क्वाड (भोपाल), आई. जी.टी प्रोफाइल, ट्राईलॉजिक, पुखराज, जिज्ञासा, भारतीय जीवन बीमा, आई.आई.ऐ.एच.एम, एच.डी.एफ.सी. बैंक (all MP), मैगनम ग्रुप, आई.सी.आई.सी.आई. बैंक (all MP), एक्सिस बैंक (all MP), नवकिसान बायोटेक, वक्रतुण्ड एसोसिएट, एस.बी.आई. लाईफ इंश्योरेंस, भास्कर प्रइवेट लिमिटेड मंडीदीप, प्रथम एजुकेशन भोपाल, दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास योजना, एम.आई.सी. एवं एच.डी.एफ.सी फाइनेंस आदि कंपनियां उपस्थित रहेंगी।