Drink clean drinking water during rainy seasonNarmadapuram news

Narmadapuram news : वर्षा ऋतु मे जल जनित एवं अन्य संक्रामक रोगों के प्रकरण एवं उसकी महामारी होने की संभावना अधिक रहती है, संक्रामक बीमारियों जैसे- आंत्रशोघ, पेचिस एवं दस्त, कॉलरा, पीलिया मस्तिक ज्वर एवं मलेरिया आदि का प्रभावी ढंग से रोकथाम एवं नियंत्रण किया जाना है। स्वच्छ जल के अभाव में जल जनित बीमारियों की संभावना बढ़ जाती है। इस संबध में सभी जन सामान्य एवं नागरिकों से अपील की जाती है कि वर्षाकाल के दौरान स्वच्छ पेयजल का सेवन करें तथा दूषित भोजन एवं खाद्य पर्दार्थों के सेवन से परहेज करें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्?थ्य अधिकारी नर्मदापुरम डॉ. दिनेश देहलवार ने आमजन से अपील है।

उन्होंने अपील में कहा है कि शहरी / ग्रामों में उपलब्ध सभी पेयजल स्त्रोतों की नागरिक बारिकी से अवलोकन कर ही पेयजल स्त्रोतों का उपयोग करें, स्वास्थ्य विभाग द्वारा वर्षाकाल के दौरान होने वाली समस्त बीमारियों की रोकथाम एवं बचाव के संबंध में निर्देश जारी किये जा चुके है तथा सभी शहरी एवं ग्रामीण स्वास्थ्य केन्द्रों में पर्याप्त मात्रा में जीवन रक्षक औषधि एवं अन्य सामग्री उपलब्ध है। साथ ही सभी नागरिकों से अपील की जाती है कि यदि किसी क्षेत्र में वर्षाकाल के दौरान किसी भी प्रकार की बीमारी या अन्य कोई महामारी होती है तो तत्काल अपने क्षेत्र के स्वास्थ्य केन्द्र या आशा कार्यकर्ता, ए.एन.एम. को सूचित करें। सभी स्वास्थ्य अमला समस्या मूलक ग्रामों में विशेष निगरानी रखें एवं बीमारियों के बचाव के सबंध में सभी आमजनों को सतत् स्वास्थ्य शिक्षा दी जावें।