Narmadapuram News : नर्मदापुरम में सहकारी बैंक की स्थिति अत्यंत दयनीय है वर्तमान में एनपीए 75 प्रतिशत है। फाइनेंसिंग की कमी है। इन सब को दृष्टिगत रखते हुए विशेष प्रयास करके सहकारी बैंक को घाटे से उबारा जाए और उसे लाभ की स्थिति में लाया जाए। उक्त निर्देश नर्मदापुरम संभागायुक्त के जी तिवारी ने आयोजित संभागीय समीक्षा बैठक में जिला सहकारी बैंक के महाप्रबंधक विनय प्रकाश को दिए। विनय प्रकाश ने बताया कि उन्होंने डिफॉल्टरों की सूची निकाल कर सभी जगह एवं सभी डिफॉल्टरों को प्रेषित की है। धीरे-धीरे रिकवरी करते हुए बैंक को लाभ की स्थिति में लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि क्रिस्क योजना के माध्यम से राजस्व अधिकारियों के सहयोग से भी रिकवरी के प्रयास किये जा रहे हैं।