Narmadapuram News : जिले में 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कमिश्नर कार्यालय में संभागायुक्त नर्मदापुरम के.जी. तिवारी ने ध्वजारोण किया। इसके बाद राष्ट्रगान गाया गया। इस अवसर पर उपायुक्त राजस्व गणेश जायसवाल, संयुक्त आयुक्त विकास जी सी दोहर सहित कमिश्नर कार्यालय परिसर स्थित सभी कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। इसके पूर्व संभागायुक्त तिवारी ने कमिश्नर निवास पर भी ध्वजारोहण किया।