District Task Force inspected Narmadapuram Garage Line to ensure no child labourNarmadapuram news

Narmadapuram news : जिला टास्क फोर्स द्वारा नर्मदापुरम गैरिज लाईन में बाल श्रम ना कराये जाने हेतु भ्रमण किया गया। सहायक श्रमायुक्त नर्मदापुरम ने बताया कि उक्त भम्रण के दौरान गैरिज लाईन नर्मदापुरम में संस्थान शानू आटो गैरिज में 01 बाल श्रमिक कार्यरत पाये जाने पर श्रम निरीक्षक सरिता साहू द्वारा बाल एवं किशोर श्रम (प्र. एवं वि.) अधिनियम 1986 के अंतर्गत निरीक्षण संपादित कर, बाल श्रमिक को सी.डब्लू.सी. के समक्ष प्रस्तुत किया गया। संस्थान में बाल श्रमिक कार्यरत पाये जाने के कारण नियोजक के विरुद्व अधिनियम अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही में रामभरोस मीना, सुश्री पूनम शर्मा, सुश्री रूचि अग्निहोत्री सदस्य बाल कल्याण समिति, विपिन तिवारी परामर्शदाता महिला एवं बाल विकास, श्वेता रैकवार, रेखा सराठे पैरालीगल वालेटियर, अराक्षक कपिल थाना कोतवाली एवं सचीन्द्र चौरे सामाजिक कार्यकर्ता सम्मिलित रहे।