Win your favorite tourist destinationNarmadapuram News

Narmadapuram News : देश भर के सर्वश्रेष्ठ पर्यटन आकर्षणों एवं स्‍थलों पर जनता की प्रतिक्रिया जानने के लिए पर्यटन मंत्रालय द्वारा राष्ट्रव्यापी पहल “देखो अपना देश पीपल्स चॉइस 2024” प्रारंभ की गई है। इस पहल का उद्देश्य 05 श्रेणियों के तहत देश भर के सर्वश्रेष्ठ पर्यटन आकर्षणों पर जनता की राय जुटाना है। आमजन की पसंद और उनके वोट के माध्‍यम से सर्वश्रेष्ठ पर्यटन स्‍थल को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार दिया जाएगा। 05 श्रेणियों में अपने जिले में पर्यटन स्‍थल की सार्वजनिक भागीदारी को अधिकतम करने के लिए व्यक्तिगत पहल करें। यह सुनिश्चित करने के लिए कि एमपी का कोई गंतव्य यह प्रतिष्ठित पुरस्कार जीत सके उसके लिए https://innovateindia.mygov.in/dekho-apna-desh लिंक पर जाकर अपने मनचाहे पर्यटन स्‍थल के लिए वोट करें। वोटिंग विंडो 15 सितंबर तक खुली रहेगी।