Narmadapuram news : शासकीय नर्मदा कॉलेज में जिला स्तरीय बृहद कैरियर अवसर मेले का आयोजन 26 जुलाई को किया जा रहा है। केरियर मेले में युवाओं को ओपन केंपस प्लेसमेंट का मौका मिलेगा।
विवेकानंद प्रकोष्ठ कैरियर गाइडेंस प्रभारी डॉ आलोक मित्रा ने जानकारी दी कि मेले में नव किसान बायोटेक, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, वर्धमान, ट्रिडेंट, उन्नति फाऊंडेशन बैंगलोर, टेली बैंगलोर, आई सीआई सी आई बैंक, एक्सिस बैंक, सक्सेस स्टेयर ग्रुप, जस्ट डायल, लर्निंग स्क्वायड, एचडीएफसी बैंक, अनय फार्मास्यूटिकल्स, एयू बैंक सहित पंद्रह कंपनियां सम्मिलित होंगी। उन्होंने कहा है कि जो भी युवा जॉब फेयर में भाग लेने के इच्छुक हो वे 26 जुलाई को प्रात: 11 बजे अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा सहित नर्मदा कॉलेज परिसर नर्मदापुरम में साक्षात्कार हेतु उपस्थित होवें।
इसी तरह से शासकीय नर्मदा कॉलेज में 26 जुलाई 2024 को ही भारतीय वायु सेवा अग्नि वीर वायु भर्ती के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया है, जिसमें विंग कमांडर ऑफिसर द्वारा अग्निवीर वायु सेवा के महत्व, पैकेज, आयुसीमा, भर्ती प्रक्रिया और अन्य सुविधाओं की जानकारी दी जाएगी। प्राचार्य डॉ ओ एन चौबे ने बताया कि इस सेमिनार में महाविद्यालय के अतिरिक्त अन्य युवा भी सम्मिलित होकर अग्नि वीर वायु सेवा भर्ती के बारे में जानकारी, जिज्ञासा व समाधान प्राप्त कर सकते हैं।