Societies by Deputy Commissioner Co-operativeNarmadapuram News

Narmadapuram News : जिले की सहकारी सोसायटी मे स्वच्छता ही सेवा अभियान उपायुक्त सहकारिता के मार्गदर्शन में संचालित किया गया। उपायुक्त सहकारिता शिवम मिश्र द्वारा स्वयं अपने कार्यालय से शुरुआत करते हुए बुधवाडा, सांवलखेडा, गुनौरा, नानपा सोसाइटी मे उपस्थित होकर अभियान मे भाग लिया और सोसायटी के कर्मचारियों, प्रशासकों की भागीदारी सुनिश्चित की। सोसाइटी प्रशासक आर के मेहरा…जी डी पाल भी उपस्थित रहे। बनखेड़ी एवं पिपरिया की देहलवाडा, मालनवाडा, देवगांव, पिपरिया, खापरिया आदि सोसाइटी मे यह अभियान चलाया गया.अभियान के अंतर्गत सोसायटी कार्यालय, गोदाम परिसर की साफ-सफाई, पुताई वृक्षारोपण का काम किया गया। यह अभियान एक अक्टूबर तक चलाया जाकर सोसाइटी के माहौल और परिदृश्य में परिवर्तन लाया जाकर काम करने हेतु कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है।