Narmadapuram News : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सोनिया मीना द्वारा जारी आदेश के परिपालन में डिप्टी कलेक्टर ब्रजेन्द्र कुमार रावत ने नर्मदापुरम पहुंच कर सिटी मजिस्ट्रेट का पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर तहसीलदार ग्रामीण देवशंकर धुर्वे, नायब तहसीलदार श्रीमती सृष्टी डेहरिया ने पुष्पगुच्छ भेंट कर रावत का कार्यालय में स्वागत किया। कार्यभार ग्रहण करते ही सिटी मजिस्ट्रेट रावत ने तहसील कार्यालय का निरीक्षण तथा नर्मदापुरम शहर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होनें सेठानी घाट पहुंच कर बाढ़ आपदा बचाव सहायता केन्द्र का निरीक्षण किया एवं सेठानी घाट के जलस्तर का अवलोकन किया। मौके पर मौजूद जिला होमगार्ड कमांडेंट राजेश जैन एवं जिला होमगार्ड की टीम को सेठानी घाट पर किसी भी आकस्मिक स्थिति के लिए अलर्ट रहने के निर्देश दिये।