Sowing performance with broad bed furrow planter machineNarmadapuram news

Narmadapuram news : ग्राम-केसला (गोमतीपुरा) वि.ख. केसला जिला-नर्मदापुरम यंत्रदूत ग्राम में कृषक राजेन्द्र गालर पिता हरीराम गालर के खेत में सोयाबीन की बोवनी का प्रदर्शन ब्रॉड बेड फरों प्लांटर मशीन से किया गया। जिसमें कृषि अभियांत्रिकी पवारखेड़ा से सहायक कृषि यंत्री चंदन सिंह बरकडे, उपयंत्री शोभित ठवरे वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सुनील उईके एवं ग्राम के कृषक उपस्थित हुए कृषकों को नवीन तकनीक बी.बी. एफ. मशीन के बारे में विस्तृत जानकारी कृषकों को दी गई।

इस मशीन से सोयाबीन की बोनी करने पर वेड नाली पद्धति से बोनी होने के कारण अधिक वर्षा की स्थिति में खेत से पानी की निकासी शीघ्र हो जाती है। इसके कारण सोयाबीन की फसल खराब नही होती है, एवं कम वर्षा की स्थिति में अधिक समय तक खेत में नमी बनी रहती है, जिससे फसल प्रभावित नही होती है एवं उत्पादन में वृद्धि होती है। बॉड बेड फरो प्लांटर मशीन की कीमत 1,20,000/- रूपये है। इस यंत्र पर सब्सिडी 50 प्रतिशत व अधिकतम 60,000/- रूपये जो वर्तमान में ऑन डिमाण्ड के आधार पर कृषकों को सब्सिडी पर दी जा रही है। सीमित समय के लिए ऑन डिमाण्ड श्रेणी के यंत्र ब्रॉड बेड फरो प्लांटर, सुपर-सीडर, पैडराईस ट्रॉप्लांटर, न्युमेटिक प्लांटर, मशीनो के लिए कृषकों से अपील की गई है कि इच्छुक कृषक शीघ्र आवेदन करें और अनुदान का लाभ प्राप्त करें।