Chief Minister's Child Hearing Treatment SchemeNarmadapuram News

Narmadapuram News : नर्मदापुरम नगर की बंगाली कॉलोनी के पास दुर्गा मंदिर वाली आगनवाड़ी केन्द्र में शहरी आरबीएसके टीम द्वारा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान 2 वर्ष 11 माह की बालिका तृषा दास पिता चितरंजन दास जन्म से बधिर पायी गई जो सुन नहीं सकती थी को आरबीएसके दल द्वारा जिला समर्पण केन्द्र उपचार हेतु भेजा गया।

बालिका के परिवार द्वारा उसको समर्पण केन्द्र लाये, जहां से बालिका को जांच हेतु दिव्य एडवांस ईएनटी क्लिनिक भोपाल भेजा गया। इस अस्पताल द्वारा जांच उपरांत बताया कि बच्ची का कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी होना है। तभी यह बालिका सुन पायेगी एवं दिव्य एडवांस ईएनटी क्लिनिक भोपाल द्वारा इलाज का 6 लाख 50 हजार रूपये का इस्टिमेट दिया गया परंतु परिवार इस इलाज को कराने में आर्थिक रूप से सक्षम नहीं था, फिर इसके बाद वापिस समर्पण केन्द्र नर्मदापुरम आई जहा पर जिला समन्वयक श्रीमती कविता साल्वे द्वारा परिवार को मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना से फ्री इलाज कराने हेतु घर से आवश्यक दस्तावेज लाने का कहा एवं चितरंजन दास जी ने तुरंत दस्तावेज उपलब्ध कराये फलस्वरूप इस बालिका का प्रकरण तैयार कर सीएमएचओ द्वारा प्रकरण को स्वीकृत कर सर्जरी हेतु आदेश जारी किया गया। जिसके पश्चात पुन: परिवार बालिका तृषा को लेकर उसी अस्पताल में सर्जरी कराने ले गये एवं 10 नबंवर 2022 को दिव्य अस्पताल द्वारा बालिका की सफल काक्लियर इम्प्लान्ट सर्जरी की गई।

जिससे बालिका अब पूर्णत: सुन पा रही है एवं बोलने की कोशिश कर रही है जिससे परिवार में अत्यधिक खुशियां आ गई हैं। बालिका के स्पष्ट बोलने के लिये जिला समर्पण केन्द्र में नियमित स्पीच थेरेपी चल रही है। हितग्राही के पिता चितरंजन दास द्वारा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, कलेक्टर नर्मदापुरम सोनिया मीना, सीएमएचओ डॉ दिनेश देहलवार सहित जिला समर्पण केन्द्र के समस्त अधिकारी कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया है।