Inauguration ceremony was held for the newly admitted studentsNarmadapuram news

Narmadapuram news : मध्य प्रदेश शासन के आदेशानुसार इस वर्ष से नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए दीक्षारंभ समारोह मनाया जा रहा है, जो कि 1 से 3 जुलाई तक आयोजित किया गया। शासकीय कन्या महाविद्यालय सिवनी मालवा में दीक्षारंभ का तृतीय दिवस का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. उमेश कुमार धुर्वे ने छात्राओं को अनुशासित जीवन एवं उसके भविष्य पर होने वाले प्रभावों के विषय में जानकारी दी उन्होंने शासन द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में भी छात्राओं को अवगत कराया।

वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. बाऊ पटेल द्वारा विद्यार्थी जीवन और सहायता प्रणाली के बारे में बताया। कार्यक्रम प्रभारी रजनीश जाटव ने विद्यार्थियों को अपने कर्तव्यों से अवगत कराया। डॉ. टी टी एक्का ने सामाजिक गतिविधियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। डॉ. वर्षा भिंगारकर ने प्राचीन गुरुकुल पद्धति और आधुनिक शिक्षा के बारे में बताया। डॉ. पदम शर्मा ने समय के सदुपयोग और भविष्य निर्माण में महाविद्यालय की प्रासंगिकता के बारे में बताया। डॉ. संगीता मिश्रा ने महाविद्यालय परिवार से सबको अवगत कराया ।

पुस्तकालय प्रभारी श्रीमती काजल रतन ने छात्राओं को एन.एस.एस. एवं अन्य गतिविधियों के विषय में जानकारी दी। राजनीति विज्ञान के प्राध्यापक मनोज कुमार प्रजापति द्वारा सभी छात्राओं को सफल जीवन और उसके लिए प्रयासों के बारे में जानकारी दी गयी, उन्होंने कार्यक्रम का सफल संचालन भी किया। कु. आकांक्षा पाण्डे द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं छात्राएं उपस्थित रही।