Collector Sonia Meena inspected the under-construction district hospital buildingNarmadapuram News

Narmadapuram News : कलेक्टर सोनिया मीना ने 150 बिस्तरीय मातृ स्वस्थ शिशु भवन एवं 50 विस्तरीय सीसीबी भवन के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने निर्माण एजेंसी आर्ची कंस्ट्रक्शन भोपाल को गुणवत्तापूर्ण कार्य एवं समय सीमा में सभी कार्य कराए जाने के निर्देश दिए। निर्माणाधीन भवन के मानचित्र पर विस्तृत चर्चा की गई एवं गुणवत्ता की जांच किस लैब से की जा रही है, के संबंध में सभी विस्तृत चर्चा की गई। जिले में बन रहे अन्य स्वास्थ्य संस्थानों के निर्माण के संबंध में भी कलेक्टर द्वारा जानकारी ली गई।
निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ डॉ दिनेश देहलवार, कार्यपालन यंत्री एस के बसंत, मयूरी जैन सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।