The collector planted a sapling in Pachmarhi under the campaign 'One plant in the name of mother'Narmadapuram news

Narmadapuram news : कलेक्टर सोनिया मीना ने पचमढ़ी में एक पौधा अपनी मां के नाम अभियान के अंतर्गत पचमढ़ी में साडा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पौधारोपण किया। कलेक्टर ने बॉम्बे ग्रीन किस्म के आम के पौधे का रोपण किया। कलेक्टर के अलावा जिला पंचायत के सी ई ओ एस एस रावत, क्षेत्रीय संचालक एस टी आर एल. कृष्णमूर्ति, उप संचालक एस टी आर पूजा नागले, एस डी एम पिपरिया संतोष तिवारी ने भी अभियान के तहत पौधारोपण किया। इस अवसर पर कलेक्टर सुश्री मीना द्वारा वहां उपस्थित समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित किया गया।