Narmadapuram news : मध्यप्रदेश नगर पलिका अधिनियम 1961 की धारा के द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए नगर पालिका परिषद सिवनी मालवा की सीमाओ में विभिन्न ग्राम/क्षेत्र सम्मिलित किया जाना प्रस्तावित है। जिसके अनुसार बराखड खुर्द बराखड़ कला माहेनपुर बिल्धी दमाडिय़ा भरलाय बनापुरा चौहरवंश बरहानपुरा भीलपुरा धपाडिय़ा ग्रामों को नगर पालिका परिषद सिवनी मालवा की सीमाओ में सम्मिलित किया जाएगा। उक्त परिशिष्ट में परिभाषित क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति को अन्तर्विष्ट किसी बात के माध्यम के संबंध में आपत्ति हो तो वह अपनी आपत्ति अधिसूचना प्रकाशन से 30 दिवस के भीतर लिखित में कलेक्टर नर्मदापुरम को प्रस्तुत कर सकेगा। प्राप्त आपत्तियों पर राज्य शासन द्वारा विचार किया जाएगा।