Children should get benefit of all facilities in Anganwadi centersNarmadapuram news

Narmadapuram news: जिले में स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों में प्रशासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं का बच्चों और महिलाओं को ठीक से उसका लाभ मिल पा रहा है कि नहीं इस हेतु जिले के संभागीय संयुक्त संचालक एच.के शर्मा, महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से आंगनबाड़ी केन्द्र संचालन एवं हितग्राहियों को प्रदाय की जा रही आईसीडीएस की सेवाओं से संबंधित जानकारी ली।

आंगनबाड़ी केन्द्र में उपस्थित बच्चों का रेण्डम आधार पर समक्ष में वजन एवं ऊंचाई तथा शारीरिक माप लिया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा पोषण ट्रैकर एप में दर्ज बच्चों के वजन एवं ऊंचाई का सत्यापन भी किया गया। संयुक्त संचालक द्वारा बच्चों का सही-सही शारीरिक माप लेने तथा शुद्ध व सटीक आंकड़े पोषण ट्रैकर एप में दर्ज करने हेतु निर्देश दिये।

निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका को नियमित रूप से समय पर आंगनबाड़ी केन्द्र खोलने एवं बच्चों को निर्धारित मीनू अनुसार समय पर गर्म ताजा पका नाश्ता/भोजन प्रदान करने तथा समस्त पात्र की सेवाओं से लाभान्वित करने हेतु निर्देशित किया गया।