Campaign to stop child beggingNarmadapuram News

Narmadapuram News : कलेक्टर नर्मदापुरम सुश्री सोनिया मीना के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विकास व अन्य विभागों के संयुक्त दल के द्वारा बाल भिक्षावृती रोकथाम हेतु सर्च अभियान चलाया गया। दल में प्रमोद गौर परियोजना अधिकारी म.बा.वि नर्मदापुरमश्रम निरीक्षक सुश्री सरिता साहू, रेलवे पुलिस से हेड कांस्टेबल श्रीमति गीतासत्यार्थी फाउंडेशन से सचिन, श्रीमती आशा भदौरिया संबंधित क्षेत्र की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहीं। ज्ञातव्य है कि संचालनालय महिला एवं बाल विकास के आदेशानुसार 11 oct 2024 से 31oct 2024 तक बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम अभियान चलाया जा रहा है।

उक्त अभियान के सफल संचालन हेतु एडीएम डी के सिंहडिप्टी कलेक्टर श्रीमती बबिता राठौर एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी ललित डेहरिया द्वारा  जिले के सभी विकासखंडों में बाल भिक्षावृती रोकथाम दलों की बैठक गत दिवस लेकर विस्तृत निर्देश भी दिये गए थे। इसी तारतम्य में 16 अक्‍टूबर बुधवार को रेलवे स्टेशन नर्मदापुरम पर बाल भिक्षावृती रोकथाम दल द्वारा जब सर्च अभियान चलाया गया। जिसमें कुछ संदिग्ध परिवार बच्चों के साथ पाए गए। उनकी तस्दीक कर उन्हें बच्चों की बेहतर परवरिश एवं बाल अधिकार संबंधी समझाइश दी गई, व परिवार को समझाइश देकर उनके गृह ग्राम भेजा गया।