Narmadapuram News :  केन्द्रीय दिव्यांग छात्रवृति वर्ष 2024-25 के संबंध में सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार प्रति वर्षनुसार दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग भारत सरकार द्वारा वर्ष 2024-25 के लिये राष्ट्रीय छात्रवृति पोर्टल (https://scholarships.gov.in) पर दिव्यांग विद्यार्थियों हेतु निम्नलिखित 3 योजनों का कियान्वयन किया जा रहा है। उक्त छात्रवृत्ति योजनाओं में दिव्यांग विद्यार्थियों के ऑनलाईन आवेदन करने के लिये राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल दिनांक 30 जून 2024 से प्रारंभ हो चुका है। योजना की मार्गदर्शिका / पात्रता शर्ते राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर उपलब्ध है। योजनांतर्गत ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम दिनांक तालिकानुसार है।

डिप्‍टी कलेक्‍टर एवं उप संचालक सामाजिक न्‍याय एवं दिव्‍यांगन नर्मदापुरम डॉ बबीता राठौर  ने उक्‍त जानकारी देते हुए प्राचार्य एवं नोडल अधिकारी शासकीय गृह विज्ञान महाविद्यालय एवं जिला शिक्षा अधिकारी नर्मदापुरम को अवगत कराया है  कि वे राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदनों के प्रारंभ होने एवं समय-सीमा में पात्र दिव्यांग विद्यार्थियों के ऑनलाईन आवेदन राष्ट्रीय छात्रवृति पोर्टल पर कराने हेतु आवश्‍यक कार्यवाही करें, साथ ही समस्त शैक्षणिक संस्थानों के नोडल अधिकारियों को राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (NSP) की प्रक्रियानुसार e-kyc एवं आधार ऑथेंटीकेशन करने हेतु भी आवश्‍यक कार्यवाही कर ताकि पात्र दिव्यांग विद्यार्थियों को नियमानुसार छात्रवृत्ति योजना का लाभ प्राप्त हो सके, यह सुनिश्चित किया जाए की कोई भी पात्र दिव्यांग विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित ना हो।

            बताया गया है कि कक्षा 9 एवं 10 वी, के छात्र 31 अगस्‍त तक तथा कक्षा 11 से स्‍नातकोत्‍तर एवं टॉप क्‍लास के लिए चिन्‍हाकित संस्‍थानो से स्‍नातक, स्‍नातकोत्‍तर एवं डिप्‍लोमा के लिए पात्र विद्यार्थियों से ऑन लाइन आवेदन 31 अक्‍टूबर तक मांगे गये हैं।