Narmadapuram news : कलेक्टर कार्यालय नर्मदापुरम द्वारा अनुपयोगी वाहन की नीलामी 28 अगस्त को की जाना प्रस्तावित है। वाहन नीलामी के लिए सीलबंद नीलामी निविदा प्रभारी अधिकारी नाजरात कलेक्ट्रेट नर्मदापुरम के समक्ष 28 अगस्त 2024 को दोपहर 02 बजे तक मुहर बंद निविदा आमंत्रित की गई है। नीलाम होना वाला वाहन निरीक्षण के लिए कलेक्टर कार्यालय परिसर नर्मदापुरम में उपलब्ध है।
Narmadapuram news : अनुपयोगी वाहनों की नीलामी 28 अगस्त को
Jul 27, 2024
#narmadapuram khabar, #Narmadapuram News, #Narmadapuram samachar