Postal ballots reached the strong room of the counting centre amid tight securityNarmadapuram news

Narmadapuram news : जिला प्रशासन और पुलिस की पुख्ता इंतजाम के साथ प्रभारी अधिकारी डाक मतपत्र अनिल जैन की देखरेख में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ट्रेजरी से मतगणना स्थल संभागीय आईटीआई कॉलेज के स्ट्रांग रूम पहुंचाया गया। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी डी के सिंह, इटारसी एसडीएम टी प्रतीक राव, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि मनोहर लाल बडानी, विकास मोर्य विक्की, निर्दलीय उम्मीदवार युवराज गावडे, मैजूद थे।