Administration's eye on storage of firecrackersNarmadapuram News

Narmadapuram News : दीपावली के त्यौहार के मद्देनजऱ जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से फटाखो के भंडारण पर प्रभावशील निगरानी रखने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। इसी कड़ी में सिटी मजिस्ट्रेट बृजेंद्र रावत ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ शहर का भ्रमण कर रहे हैं और यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि कहीं भी फटाखो का अवैध भंडारण चाहे वो घर पर हो या दुकान पर ना किया जाए। रावत ने कहा कि जिला मुख्यालय नर्मदा पुरम में विभिन्न फटाका दुकानों का निरीक्षण सतत रूप से किया जाएगा। बताया गया कि दीपावली की सभी दुकाने एस एनजी ग्राउंड पर लगेगी। रावत ने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपने घरों और दुकानों में पटाखों का भंडारण ना करें। भ्रमण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट बृजेंद्र रावत ने फटाका व्यापारियों को समझाइए दी है कि वह नगर में निर्धारित स्थान पर ही अपनी फटाका दुकानों का संचालन करें। साथ ही निर्धारित मात्रा में ही पटाखों का विक्रय करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिला प्रशासन के द्वारा दिए गए निर्देशों का उल्लंघन करने पर फटाखा विक्रेताओं पर प्रभावशील कार्रवाई की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि अस्थाई आतिशबाजी अनुज्ञप्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत करने के लिए फटाका विक्रेताओं आवेदन करताओ से ई सर्विस पोर्टल के माध्यम से पूर्णता ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। दीपावली त्यौहार के अवसर पर व्यवसाय को सुलभ बनाने के उद्देश्य से विस्फोटक नियम 2018 तथा विस्फोटक संशोधित नियम 2019 में उपबंधित नियमों एवं शर्तों के अंतर्गत उक्त नियम के प्रारूप एल ई 5 में अस्थाई आतिशबाजी एवं फटाखो की अनुज्ञप्ति के लिए आवेदन कर्ताओं से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित भी किए गए थे।