Narmadapuram News : संभागायुक्त के जी तिवारी ने संभागीय समय सीमा की बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए की शासकीय आवास में अनाधिकृत रूप से कब्जा करके रहने वाले कर्मचारियों पर प्रभावी कार्यवाही की जाएगी। संभागायुक्त ने कहा कि कुछ शासकीय कर्मचारी जिनका स्थानांतरण अन्यत्र हो चुका है एवं कुछ ऐसे शासकीय कर्मचारी जिन्होंने अपना स्वयं का आवास बना लिया है वह भी अनाधिकृत रूप से शासकीय आवासो पर रह रहे हैं, ऐसे कर्मचारी एवं अधिकारी पर नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जाएगी। बैठक में बताया गया कि अनाधिकृत रूप से कब्जा करने वाले हैं कुछ कर्मचारियों से बाजार दर पर किराया जमा कराया गया है।