Action taken by Excise Department against illegal liquorNarmadapuram news

Narmadapuram news : कलेक्टर नर्मदापुरम सुश्री सोनिया मीना के अवैध शराब के विक्रय निर्माण परिवहन संग्रहण के परिपेक्ष में दिए गए निर्देश के पालन में जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में जिले में अवैध शराब के विरुद्ध विशेष अभियान के अंतर्गत  गत दिवस नर्मदापुरम शहर के बालागंज, मालाखेड़ी  क्षेत्र में आबकारी विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा दबिश  दी गई। कार्यवाही में 78 क्वाटर ऑफिसर चॉइस अंग्रेजी शराब,  72 नग केन बीयर जब्त किया गया।

नर्मदापुरम आबकारी टीम के द्वारा माखन नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर अवैध मदिरा के खिलाफ दबिश एवं तलाशी की कार्रवाई की गई। जिसमें कुचबंदिया मोहल्ला माखन नगर में लगभग 350 किलोग्राम अवैध महुआ लहन बरामद कर जप्त कर नष्ट किया गया एवं 40 लीटर अवैध हाथ भारती महुआ शराब जब्त किया गया। पुनः गुजरवाडा में 300 किलोग्राम महुआ लहान एवं बागरा तवा में 200 किलोग्राम महुआ लहान अवैध शराब बनाने योग्य बरामद कर शराब बनाने के अयोग्य किया गया आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की अंतर्गत कार्यवाही, कुल 11 प्रकरण कायम किया गया। जब्त शराब की अनुमानित कीमत 1 लाख 32 हजार रुपये है।

कार्यवाही में आबकारी उडनदस्ता से सहायक जिला आबकारी अधिकारी राहुल ढोके, विनोद सल्लाम, आबकारी उपनिरीक्षक राजेश साहू, वासुदेवाचार्य त्रिपाठी हेमंत चौकसे कृष्ण कुमार पड़रिया, हेमंत बिसोरिया, रानी अहिरवार, आबकारी मुख्य आरक्षक रघुवीर निमोदा, आबकारी आरक्षक मनोज रघुवंशी, गोपाल रघुवंशी राजेश गौर,धर्मेंद्र बारंगे, दुर्गेश पठारिया गणपति बोबडे तथा सहयोगी पुलिस बल आदि का सराहनीय योगदान रहा। आबकारी विभाग की टीम द्वारा सटीक सूचनाएं संकलित कर इस प्रकार की कार्यवाही  निरंतर जारी रहेंगी।