250 Bombay Green Mango plants were planted under the Ek Ped Maa Ke Naam campaignNarmadapuram news

Narmadapuram news : एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत साडा पचमढ़ी द्वारा बृहद रूप से पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत 250 बांबे ग्रीन आम के पौधों का पौधारोपण किया गया। जिसमें कलेक्टर नर्मदापुरम, फील्ड डायरेक्टर नर्मदा पुरम, सीईओ जिला पंचायत नर्मदापुरम, पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पिपरिया, तहसीलदार पिपरिया, सीईओ साडा, वन विभाग, उद्यानिकी विभाग, पीडब्ल्यूडी एवं अन्य विभाग के प्रमुखों द्वारा अपनी मां के नाम से पौधा लगाया गया। उक्त कार्यक्रम में साडा के समस्त कर्मचारी एवं गढ़मन नागरिक उपस्थित रहे।