पावनसिटी समाचार पत्र हरदा
हरदा जिले के पुलिस अधीक्षक शशांक एवं अमित मिश्रा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में, मध्य प्रदेश के पुलिस मुख्यालय भोपाल के तत्वाधान में आयोजित 10 दिवसीय पुलिस झंडा दिवस कार्यक्रम के दौरान आज प्रातः 08.00 बजे घंटाघर चौराहा से मिनी मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया गया
मिनी मेराथन में रक्षित केंद्र , पुलिस अधीक्षक कार्यालय का जिला पुलिस बल एवं कोर्ट कार्य में लगा समस्त जिला पुलिस बल, थाना कोतवाली, सिविललाइन पुलिस बल , पुलिस झंडा दिवस कार्यक्रम में उपस्थित रहा हरदा जिले के पुलिस वालों के साथ ग्राम एवं नगर रक्षा समिति सदस्य, उत्कृष्ठ विद्यालय के छात्र एवं आमजन भी शामिल हुए l शहर के नागरिकों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जनता को जागरूक करने के लिए मध्य प्रदेश शासन द्वारा पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा सभी जिलों को निर्देशित किया गया है कि पुलिस झंडा दिवस कार्यक्रम में उपस्थित हुए और कार्यक्रम को सफल बनाने एवं जागरूक करने के लिए शहर में रैली का आयोजन किया जाए
उक्त मिनी मेराथन में उप पुलिस अधीक्षक सुश्री अरुणा सिंह, अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती शालिनी परस्ते, रजनी सिंह रक्षित निरीक्षक, कोतवाली थाना प्रभारी रोशनलाल भारती उपस्थित रहे l

