पावनसिटी हरदा – मध्य प्रदेश के हरदा जिले में पुलिस द्वारा बुधवार को एक विशेष ऑटो रिक्शा रैली का आयोजन किया गया। इस रैली को पुलिस अधीक्षक  अभिनव चौकसे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  रामदास प्रजापति ने कंट्रोल रूम परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

80 ऑटो रिक्शा इस रैली में शामिल हुए, जो नशा विरोधी नारों और संदेशों के साथ शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए गुजरे। रैली कंट्रोल रूम से प्रारंभ होकर नारायण टॉकीज, राठी पंप, डबल फाटक, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, जीपी माल, अस्पताल तिराहा, तिवारी कोचिंग, थाना चौक होते हुए पुनः कंट्रोल रूम हरदा में संपन्न हुई।
यातायात थाना प्रभारी संदीप सुनेश ने बताया की रैली के दौरान “नशा मुक्त हरदा”, “नशा छोड़ो – जीवन से जुड़ो” जैसे संदेशों को पोस्टरों व ध्वनि प्रणाली के माध्यम से प्रसारित किया गया, जिससे आमजन में जागरूकता का माहौल बना।