पावनसिटी समाचार पत्र खंडवा

संपादक -अशफाक अली

रोशनी के स्वास्थ्य शिविर रोशनी में 9219 मरीजों का हुआ उपचार
हृदय रोग के 68 मरीजों की हुई ईको कार्डियोग्राफी जांच
230 महिलाओं की सोनोग्राफी, और स्तन कैंसर के 36 संभावित मरीजों की हुई मेमोग्राफी
मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के खालवा विकासखंड के ग्राम रोशनी में आयोजित मेगा स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ भारत सरकार के जनजातीय कार्य विभाग के राज्य मंत्री  डीडी उइके और मध्यप्रदेश के जनजातीय कार्य विभाग के मंत्री कुंवर विजय शाह ने दीप प्रज्वलित कर, और मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री  उईके ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारंभ की गई आयुष्मान भारत योजना देश के करोड़ों गरीब परिवारों के लिए वरदान सिद्ध हो रही है। उन्होंने कहा कि गरीब से गरीब व्यक्ति भी आयुष्मान भारत योजना के तहत बड़े-बड़े शहरों के जाने माने प्राइवेट अस्पतालों में अपने आयुष्मान कार्ड की मदद से एक साल में 5 लाख रुपए तक का उपचार निशुल्क करवा सकता है। इस अवसर पर कलेक्टर  ऋषव गुप्ता, जिला पंचायत के सीईओ डॉक्टर नागार्जुन बी गौड़ा , मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ओ पी जुगतावत, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती प्रमिला सिलारे और श्रीमती जमुना बाई, खालवा की जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और हरसूद के एसडीएम  रमेश खतेड़िया और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
केंद्रीय मंत्री  उईके ने इस अवसर पर कहा कि हम योग को अपना कर और स्वस्थ जीवन शैली की मदद से स्वस्थ रह सकते हैं, और बीमारियों से मुक्ति पा सकते हैं । उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से अपील की कि आज के शिविर का भरपूर लाभ उठाएं और अपने परिवारजनों की बीमारियों का उपचार निशुल्क करवाएं। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत बड़े बड़े प्राइवेट अस्पतालों में 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी वृद्धजनों का एक वर्ष में 5 लाख रुपए तक का निशुल्क उपचार करने की सुविधा सरकार ने दी है।
मंत्री  विजय शाह ने इस अवसर पर कहा कि आज आयोजित मेगा स्वास्थ्य शिविर हरसूद विधानसभा क्षेत्र में अब तक आयोजित सबसे बड़ा स्वास्थ्य शिविर है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस पर इसी तरह का मेगा स्वास्थ्य शिविर और फॉलोअप शिविर आयोजित किया जाएगा। मंत्री शाह ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना लागू होने के बाद से देश के गरीब परिवारों को बड़े-बड़े प्राइवेट अस्पतालों में 5 लाख रुपए तक का उपचार निशुल्क करवाने की सुविधा मिल गई है । इस योजना के प्रारंभ हो जाने से गरीब परिवारों को अपने परिवारजनों के उपचार के लिए अब कर्ज नहीं लेना पड़ता है। कार्यक्रम में अतिथियों ने दिव्यांगजनों को मेडिकल बोर्ड के द्वारा जारी दिव्यांगता प्रमाण पत्र तथा कुपोषित बच्चों को पोषण आहार किट वितरित की। शिविर में हितग्राही अजय चौहान को आयुष्मान कार्ड प्रदान किया गया। इसके साथ ही मानसी नावरे, राजंती बाई और सिद्धार्थ को दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
ग्राम रोशनी में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में अरविंदो हॉस्पिटल द्वारा महिलाओं के ब्रेस्ट कैंसर की पहचान के लिए मैमोग्राफी परीक्षण हेतु चलित इकाई की सुविधा प्रदान की गई । इसी तरह महिलाओं के सर्वाइकल कैंसर के परीक्षण के लिए तथा ओरल कैंसर की पहचान के लिए भी अरविंदो हॉस्पिटल द्वारा चालित इकाई की सुविधा उपलब्ध कराई गई। इसके अलावा शिविर में इको कार्डियोग्राफी मशीन के माध्यम से हृदय रोग के मरीजों की भी निःशुल्क जांच की गई। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन जिला पंचायत के सीईओ डॉक्टर नागार्जुन बी गौड़ा ने किया। शिविर में आल इज वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर के किडनी रोग विशेषज्ञों ने भी अपनी सेवाए दीं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगलावत ने बताया कि संभाग आयुक्त इंदौर संभाग  दीपक सिंह के निर्देशानुसार जिला प्रशासन के सहयोग से शिविर में इंदौर से अरविंदो मडिकल कॉलेज, महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, इंडेक्स मेडिकल कॉलेज, केयर सीएचएल हॉस्पिटल, मेदांता हॉस्पिटल, अष्टांग आयुर्वेदिक हॉस्पिटल, शंकरा नेत्रालय, विशेष जूपिटर हॉस्पिटल, अपोलो हॉस्पिटल, राजश्री हॉस्पिटल, कोकिलाबेन धीरुभाई अम्बानी हॉस्पिटल, शैल्बी हॉस्पिटल, बुरहानपुर से शासकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय, नंदकुमार सिंह चौहान शासकीय मेडिकल कॉलेज खण्डवा और जिला चिकित्सालय खण्डवा के चिकित्सको ने भी सेवाएं दी। डॉ. जुगतावत ने बताया कि शिविर में 9219 मरीजों का जांच परीक्षण कर उपचार किया जिसमें 5009 पुरुष एवं 4210 महिलाएं शामिल हैं। उन्होंने बताया कि शिविर में 68 मरीजों की ईको कार्डियोग्राफी जांच की गई। जांच के बाद शिविर में 4 बच्चों का हदय की सर्जरी के लिए चयन गया । कुल 36 महिलाओं की मेमोग्राफी के माध्यम से स्तन कैंसर की जांच की गई जबकि सर्वाइकल कैंसर के संभावित 56 मरीजों की जांच की गई। स्वास्थ शिविर में कुल 113 मरीजों की ईसीजी जांच की गई तथा 225 की जनरल सोनोग्राफी की गई। स्वास्थ्य शिविर में ओरल कैंसर के 48 संभावित मरीजों की जांच की गई। स्वास्थ शिविर में कुल 225 मरीजो का एक्सरे किया गया। इसके अलावा 1638 ग्रामीणों की सिकलसेल एनीमिया संबंधी जांच की गई और 3280 मरीजो की पैथोलॉजी जांच की गई। शिशु रोग के 568. मधुमेह के 264. उच्च रक्तचाप के 528, चर्म रोग के 361, हड्डी रोग के 397. ईएनटी के 388, नेत्र रोग के 841. क्षय रोग के 107 कुष्ठ रोग संबंधी जांच 25 मरीजों की की गई। डॉ. जुगतावत ने बताया स्वास्थ्य शिविर में 85 हितग्राहीयों के आयुष्मान कार्ड व 62 दिव्यांग जनों के दिव्यांगता प्रमाणपत्र बनाये गये। स्वास्थ्य शिविर में नोडल अधिकारी डॉ. रश्मि कौशल, सिविल सर्जन डॉ. अनिरुद्ध कौशल, खालवा के खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. शैलेन्द्र कटारिया व मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ. रंजीत बड़ोले, सहायक अधीक्षक डॉ. सुनील बाजोलिया, आरएमओ डॉ. एम. कलमे व अन्य चिकित्सको तथा पैरामेडिकल स्टॉफ ने भी अपनी सेवाएं दी।

Leave a Reply