मध्य प्रदेश के भोपाल के माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय में प्रतिभा पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन 

जिसमें माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल में प्रतिभा 2025 के अंतर्गत पुरस्कार वितरण समारोह का शानदार आयोजन गणेश शंकर विद्यार्थी सभागार में किया गया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के विश्वविद्यालय के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को उनकी शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं खेल संबंधी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिन छात्र-छात्राओं ने अपने क्षेत्र के विश्व विद्यालय  में शैक्षणिक  सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियों में भाग लिया था उन  छात्र-छात्राओं को उनकी प्रतिभा के आधार पर चयन किया गया था जिन छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन अव्वल था उनको सम्मानित किया गया

कार्यक्रम के प्रमुख आकर्षण:
19 सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं जैसे  नृत्य, गायन, नाटक, कविता पाठ आदि एवं 5 खेल प्रतियोगिताओं जैसे क्रिकेट, बैडमिंटन, टेबल टेनिस आदि के विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए गए।

स्व.  अनिल चौबे स्मृति पदक 2024 चलचित्र विभाग की छात्रा खुशी बाथम को प्रदान किया गया।

स्व. श्री अम्बाप्रसाद श्रीवास्तव स्मृति पदक 2024 विज्ञापन एवं जनसंपर्क विभाग की छात्रा श्रृष्टि को दिया गया।

विशेष घोषणाएँ:

विश्वविद्यालय इस साल से सिंधी भाषा में PG डिप्लोमा शुरू करने जा रहा है।

100 इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की योजना, जिनमें से 2-3 बसें विश्वविद्यालय क्षेत्र से गुजरेंगी, ताकि छात्रों को आवागमन में सुविधा हो।

पत्रिकाओं का विमोचन:

पत्रकारिता, संचार शोध, मीडिया प्रबंधन एवं भारतीय भाषा विभाग द्वारा प्रकाशित पत्रिकाओं का लोकार्पण किया गया।

मुख्य अतिथियों के विचार:
विधायक श्री भगवानदास सबनानी ने कहा कि विद्यार्थियों को लिखने में कभी समझौता नहीं करना चाहिए।उन्होंने विश्वविद्यालय तक इलेक्ट्रिक बसों की व्यवस्था, सुरक्षा एवं वृक्षारोपण की योजनाओं की जानकारी दी।

वरिष्ठ पत्रकार श्री प्रकाश हिंदुस्तानी ने छात्रों से कहा कि “पत्रकारिता में यह जानना जरूरी है कि कब चुप रहना है और क्या नहीं बोलना है

कुलगुरु श्री विजय मनोहर तिवारी ने विजेताओं को बधाई देते हुए सिंधी भाषा के नए कोर्स की जानकारी दी और छात्रों से द सिंध स्टोरी एवं द टियर्स ऑफ सिंधु पुस्तकें पढ़ने का आग्रह किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम:
छात्रा हर्षिता श्रीवास एवं अदिति ने मनमोहक नृत्य एवं गीत प्रस्तुत किए, इनके  जिसने सभी का दिल जीत लिया।

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग द्वारा प्रतिभा प्रतियोगिता पर बनाया गया विशेष बुलेटिन भी प्रदर्शित किया गया