Harda News : संभाग आयुक्त के.जी. तिवारी के निर्देश पर विद्यार्थियों के ड्राइविंग लायसेंस बनाने के लिये हरदा जिले में इन दिनों विशेष शिविर आयोजित किये जा रहे है। इसी क्रम में हरदा डिग्री कॉलेज में 90 विद्यार्थियों के ड्राइविंग लायसेंस बनाये गये। जिला परिवहन अधिकारी राकेश अहाके ने बताया कि इस शिविर में छात्राओं के लायसेंस नि:शुल्क बनाये गये जबकि छात्रों से निर्धारित ऑनलाईन शुल्क जमा कराकर उनके लर्निंग ड्राइविंग लायसेंस बनाये गये। उन्होने बताया कि इस शिविर में विद्यार्थियों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई हैं।