Learning of 54 students in campSiral News

Siral News : संभाग आयुक्त के.जी. तिवारी के निर्देश पर विद्यार्थियों के ड्राइविंग लायसेंस बनाने के लिये हरदा जिले में इन दिनों विशेष शिविर आयोजित किये जा रहे है। इसी क्रम में शासकीय महाविद्यालय सिराली में 54 विद्यार्थियों के ड्राइविंग लायसेंस बनाये गये। जिला परिवहन अधिकारी राकेश अहाके ने बताया कि शिविर में विद्यार्थियों को यातायात नियमो और मार्ग संकेतों के बारे में जानकारी दी गई।