Khandwa News : डाक विभाग में आगामी 22 जुलाई से अगली पीढ़ी के एपीटी एप्लीकेशन “आईटी 2.0” एप्लीकेशन की शुरुआत होने जा रही है। इस कारण से 21 जुलाई को किसी भी पोस्ट ऑफिस में सार्वजनिक लेनदेन का कार्य नहीं होगा। डाकघर के प्रवर अधीक्षक ने बताया कि खंडवा संभाग के अंतर्गत खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर व बड़वानी जिलों के सभी डाकघरों में 22 जुलाई से नई आईटी एप्लीकेशन लागू होगी। प्रवर अधीक्षक ने बताया कि इस उन्नत डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सहज और सुरक्षित क्रियान्वन को सक्षम करने के लिए 21 जुलाई को एक नियोजित “डाउन टाइम” निर्धारित किया गया है। इस कारण से डाकघरों में कोई सार्वजनिक लेनदेन नहीं किया जाएगा।
डाकघर के प्रवर अधीक्षक ने बताया कि डेटा माइग्रेशन, सिस्टम सत्यापन और कॉन्फिगरेशन प्रक्रियाओं को सुविधाजनक बनाने के लिए सेवाओं का यह अस्थायी निलंबन आवश्यक है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि नई प्रणाली सुचारू रूप से और कुशलता से प्रारंभ हो सके। उन्होंने बताया कि इस नई एप्लीकेशन को बेहतर उपयोगकर्ता अनुभव, तेज सेवा वितरण और अधिक ग्राहक अनुकूल इंटरफेस प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है, जो कि स्मार्ट, कुशल और भविष्य के लिए तैयार डाक संचालन प्रदान करने के लिए हमारी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है। प्रवर अधीक्षक ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि 21 जुलाई के इस संक्षिप्त व्यवधान के दौरान हमारे साथ धैर्य रखें। उन्होंने कहा है कि उपभोक्ताओं को हुई किसी भी असुविधा के लिए गहरा खेद है और आश्वस्त किया है कि यह कदम हर नागरिक को बेहतर, तेज़ और अधिक डिजिटल रूप से सशक्त सेवाएँ प्रदान करने में मददगार सिद्ध होगा।