Nobody knows the truth of life...Gazal

है क्या जिन्दगी का सच जानता कोई नहीं,
खाली हाथ जाना है बस मानता कोई नहीं,

पीछे ही रह जाएगें दुनिया में तेरे चाहने वाले,
चाहते है सभी लेकिन साथ जाता कोई नहीं,

बहुत छोटा सा है दुनिया का ये फसाना,
खाली हाथ आए थे हम खाली हाथ है जाना,

सच है यहीं दुनिया की हकीकत भी यहीं है,
है समझदार सभी लेकिन समझता कोई नहीं,

खुशी गम दुनिया के दो पहलू है,
दिन और रात की तरह,

खुशी चाहते है सभी गम चाहता कोई नहीं,
है क्या जिन्दगी का सच जानता कोई नहीं,