पावनसिटी समाचार पत्र
खंडवा – जरूरतमंद महिलाओं के लिए संचालित हैल्पलाइन 181, और बच्चों के लिए संचालित चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 संकट की घड़ी में सहारे का काम कर रही हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि इन दोनों हैल्पलाइनो का उद्देश्य केवल शिकायत दर्ज करना ही नहीं है, बल्कि प्रत्येक पीड़ित महिला और बच्चे को सुरक्षा, सहयोग और न्याय दिलाना है। दोनों हेल्पलाइनें पूरी निष्ठा और सेवा-भाव से कार्य करते हुए समय पर सहायता सुनिश्चित कर रही हैं।