पावनसिटी समाचार पत्र खंडवा 
खण्डवा – प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को “स्वस्थ नारी, सशक्त भारत” अभियान का शुभारंभ करेंगे। इस अभियान के तहत 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक जिले में महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ. पी. जुगतावत ने बताया कि इस अभियान के तहत जिले के सभी सिविल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं आयुष्मान आरोग्य मन्दिरों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही पोषण शिविर एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर जैसी गतिविधियां की जाएंगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जुगतावत ने बताया कि अभियान के तहत 2 तरह के स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जायेगा, जिसमें सिविल अस्पताल तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर पखवाड़े के दौरान विशेषज्ञता शिविर लगाकर चिकित्सा विशेषज्ञों की सेवाएं उपलब्ध कराई जायेगी। इसके साथ ही नियमित रुप से सतत स्वास्थ्य एवं पोषण शिविर व जागरुकता गतिविधियां का आयोजन भी किया जायेगा। इन स्वास्थ्य शिविरों में गर्भवती महिलाओं की गुणवत्तापूर्ण प्रसव जांच हीमोग्लोबिन, रक्तचाप, ओजीटीटी, यूरिन एल्ब्युमिन प्रोटीन, एच.आई.व्ही., सिफलिस, हैपेटाइटिस बी एवं सिकल सेल की जांच की जायेगी। साथ ही किशोरियों में एनीमिया स्क्रीनिंग, उपचार एवं आहार संबंधी परामर्श तथा आवश्यकता होने पर उमंग क्लिीनिक पर रेफरल की सुविधा होगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जुगतावत ने बताया कि इन स्वास्थ्य शिविरों में गर्भवती महिलाओं, शिशुओं एवं बच्चों के टीकाकरण स्तर की जांच एवं छूटे हुए टीकाकरण को पूर्ण किया जायेगा। महिलाओं व किशोरियों का स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान गैर संचारी व संचारी रोगों की स्क्रीनिंग, मुख, स्तन एवं गर्भाशय ग्रीवा कैंसर की स्क्रीनिंग कर प्रारंभिक अवस्था में पहचान की जायेगी ताकि उनका पूर्ण उपचार किया जा सके। साथ ही गर्भावस्था की जटिलताओं एवं मातृ मृत्यु को रोकने के लिए एनीमिया परीक्षण कर उचित परामर्श दिया जायेगा। महिलाओं में क्षय रोग, सिकल सेल रोग की स्क्रीनिंग भी की जायेगी। इन स्वास्थ्य शिविरों में जेनेटिक काउन्सलिंग कार्ड का वितरण किया जायेगा।
मानसिक स्वास्थ्य स्क्रीनिंग, मोतियाबिंद कांचबिन्द, दंत रोग, बधिरता श्रवण संबंधी विकार तथा 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं की काउंसलिंग कर उन्हें आवश्यकता अनुसार नेत्र रोग, ईएनटी, डी.ई.आई.सी. एवं एनसीडी, फिजियोथेरेपी, वृद्धजन क्लिनिक पर रैफर किया जायेगा। सेवा पखवाड़े के तहत हैल्थ एवं वैलनेस गतिविधियों का आयोजन कर किशोरियों एवं महिलाओं को पोषण एवं स्वच्छता की जानकारी दी जायेगी। निक्षय मित्र सेवा के तहत क्षय रोगियों को गोद लेकर उनके पोषण देखभाल के लिए फूड बास्केट वितरित करने के लिए जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिक, व्यापारिक प्रतिष्ठानों, संगठनों एवं अन्य को प्रेरित किया जायेगा। टीबी के संभावित रोगियों की हैंड हेल्ड एक्सरे के माध्यम से शत प्रतिशत स्क्रीनिंग की जायेगी।

Leave a Reply