पावनसिटी खंडवा- हर घर तिंरगा, हर घर स्वच्छता अभियान के तहत बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा तिरंगा रैली आयोजित की गई। रैली में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत, सिविल सर्जन डॉ. अनिरूद्ध कौशल, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.डी. बकोरिया, मेडिकल कॉलेज अध्यक्ष डॉ. रंजित बडोले, डॉ. शक्तिसिंह राठौड़, आर.एम.ओ. डॉ. एम.एल. कलमे सहित जिला अस्पताल व मेडिकल कालेज के चिकित्सकगण, नर्सिंग ऑफिसर्स, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारी दादाजी कॉलेज व नर्सिंग छात्राएं और अधिकारी, कर्मचारी शामिल हुए। यह तिरंगा रैली नगर निगम, घंटाघर, बस स्टैण्ड, मछली बाजार, जलेबी चौक होते हुए जिला अस्पताल परिसर में समापन किया गया। रैली में हर घर तिंरगा, हर घर स्वच्छता के साथ देशभक्ति का संदेश दिया गया।