पावनसिटी समाचार पत्र हरदा

संपादक -अशफाक अली 
हरदा जिले में चलाए जा रहे स्वस्थ्य यकृत मिशन के द्वितीय चरण में सोमवार को जिला स्तर पर नॉन एल्कोहलिक लीवर डिसीज शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के प्रत्येक ग्राम व वार्ड में आमजन की स्वास्थ जॉच की गई। इस दौरान सभी नागरिकों की कमर की माप, वजन तथा बीएमआई लिया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एच.पी. सिंह ने बताया कि ग्राम स्तर पर चिन्हित संभावित रोगियों की आगामी जांच व उपचार के लिए शिविर का आयोजन किया गया। स्क्रीनिंग में चिन्हित हितग्राहियों की एफआईबी 4 जॉच एवं खून की जॉच भी की गई। उन्होने बताया कि इन जॉचों के माध्यम से लीवर के स्वास्थ्य का पता लगाया जा सकेगा।

शिविर में एमडी मेडिसिन डॉ. दीपक ठाकुर, डॉ. मृत्युंजय गहलोत द्वारा मरीजों की जॉच परीक्षण किया गया। इस दौरान जिला कार्यक्रम प्रबंधक  दिनेश चौहान, सीपीएचसी  ओमप्रकाश लोवंशी आदि मौजूद रहे।