पावनसिटी समाचार पत्र खंडवा
खंडवा हरसूद क्षेत्र के किसानों की माँग पर मंत्री डॉ. विजय शाह के प्रयासों से नर्मदा वेयर हाउस छनेरा में नगद उर्वरक विक्रय केंद्र का शुभारंभ सोमवार को हुआ। जिला विपणन अधिकारी श्रीमती श्वेता सिंह ने बताया कि इस केंद्र का संचालन मार्केटिंग सोसाइटी न्यू हरसूद द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि छनेरा में नगद खाद विक्रय केंद्र प्रारम्भ होने से क्षेत्र के किसानों को काफी सुविधा होगी। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि  कमल खंडेलवाल,  राजेंद्र करोडे,  राम पंवार, किसान प्रतिनिधि  हेमन्त मीणा, मनोज यदुवंशी, मार्केटिंग सोसाइटी के पूर्व अध्यक्ष  विनोद पटेल और एस डी ओ कृषि श्रीमती अमृता मोरे सहित विभिन्न अधिकारी और किसान प्रतिनिधि मौजूद थे। किसानो की मांग पूरी होने पर किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने जिला विपणन अधिकारी श्रीमती श्वेता सिंह का शॉल व श्रीफल से सम्मान किया। कार्यकम का संचालन व आभार प्रदर्शन सहकारिता निरीक्षक श्री राधामोहन बिश्नोई ने किया ।

Leave a Reply