Vaccination program to prevent cancer started in the presence of Commissioner TiwariHarda news

Harda news : देश में महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर के लगातार बड़ रहे प्रकरणों को ध्यान में रखते हुए सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिये टीकाकरण अभियान प्रारंभ किया जा रहा है। हरदा में संभागायुक्त के.जी. तिवारी की उपस्थिति में अन्नापुरा स्कूल में छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिये टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ किया गया। कलेक्टर आदित्य सिंह व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एच.पी. सिंह भी इस अवसर पर मौजूद थे। कमिश्नर तिवारी ने इस अवसर पर छात्राओं को इस टीकाकरण के महत्व के बारे में बताया। उन्होने छात्राओं को समझाया कि महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर ह्यूमन पेपीलोमा वायरस के संक्रमण के कारण होता है। यदि सही समय पर इस रोग का उपचार किया जाए तो इस रोग से प्रभावित महिलाओं की जान बचाई जा सकती है।