Harda News : कलेक्टर आदित्य सिंह के निर्देशन मे जिले मे खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण के रोकथाम की कार्यवाही लगातार जारी है। जिला खनिज अधिकारी आर.पी. कमलेश ने बताया कि खनिज विभाग के दल द्वारा गुरूवार को हरदा खंडवा रोड़ पर जांच के दौरान पेट्रोल पंप के सामने इमरत लाल कंस्ट्रक्शन के दुकान में ट्रेक्टर नम्बर एमपी 47 एम 1674 मे गिट्टी भरता पाया गया। मौके पर पूछताछ करने पर गिट्टी विक्रय की अनुमति नही पाई गई। ट्रेक्टर को जप्त कर थाना सिविल लाइन हरदा मे खड़ा किया गया।