Diploma in Engineering InstituteHarda News

Harda News : डिप्लोमा इंजीनियरिंग काउंसलिंग के केन्द्रीकृत चरण के बाद रिक्त रह गई सीटों पर प्रवेश के लिये संस्था स्तर पर प्रवेश की कार्यवाही के लिये समय सारणी जारी की गई है। प्रभारी प्राचार्य शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज हरदा ने बताया कि केन्द्रीयकृत चरण के बाद महाविद्यालय में सिविल इंजीनियरिंग की 42, मेकेनिकल इंजीनियरिंग की 34, इलेक्ट्रीकल की 19 तथा कम्प्यूटर साईन्स की कुल 24 सीटें रिक्त है। इन रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिये एम.पी. ऑनलाइन पोर्टल पर सीएलसी प्रथम राउण्ड के लिये रजिस्ट्रेशन 5 से 9 सितम्बर रात्रि 10 बजे तक किया जा सकेगा। प्रथम चरण के लिये काउंसलिंग 10 सितम्बर को प्रात: 10:30 बजे से आयोजित की जाएगी। इसके बाद रिक्त रह गई सीटों के लिये सीएलसी द्वितीय राउण्ड के लिये रजिस्ट्रेशन 11 से 15 सितम्बर रात्रि 10 बजे तक किया जा सकेगा। द्वितीय चरण के लिये काउंसलिंग 15 सितम्बर को प्रात: 10:30 बजे से आयोजित की जाएगी।