Tetanus-diphtheria vaccination campaign started in government schoolsHarda news

Harda news : शासकीय विद्यालयों में टिट्नेस-डिप्थीरिया टीकाकरण अभियान प्रारंभ हुआ। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एच.पी. सिंह ने हरदा एकीकृत नवीन शासकीय माध्यमिक शाला में टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. शैलेन्द्र परिहार, प्रधान पाठक डी.एल. मात्रे, एपीएम मदनमोहन मालवीय, एमएनडीओ मनीष शकरगाय, शिक्षिका श्रीमती मीना यादव सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी व छात्र-छात्रा उपस्थित थे।

सीएमएचओ डॉ. सिंह ने बताया कि अभियान के तहत शासकीय विद्यालयों में विद्यार्थियों को डीपीटी-5, टीडी-10 व टीडी-16 के टीके लगाये जायेंगे। उन्होने बताया कि टीकाकरण कार्यावधि में जिले के सभी शासकीय प्राथमिक शालाओं के कक्षा पहली व कक्षा पांचवी में अध्यनरत छात्र, छात्राओं तथा सभी शासकीय उच्चतर माध्यमिक शालाओं की कक्षा ग्यारहवीं में अध्यनरत छात्र, छात्राओं को टीडी का एक टीका लगाया जाएगा। यह टीकाकरण प्रत्येक गुरुवार को शासकीय शालाओं को चिन्हित कर किया जाएगा तथा अवकाश दिवसों में टीकाकरण कार्य नहीं किया जाएगा।