Plan of Superintendent of Police Abhinav ChoukseyHarda News

Harda News : हरदा जिले में अवैध गतिविधियों से मुक्त करने के लिए आज रहटगाव निवासी खलील कबाड़ी को 70 किलो गांजे की खेप को वाहन सहित पकड़ा गया। गौरतलब है कि हरदा जिले में गांजे की तस्करी बड़ी मात्रा में की जा रही थी। गांजा तस्करी का कारोबार घड़ले से चल रहा था। मुख्यालय सहित जगह-जगह धनी फुटाने की तर्ज़ पर गांजे की बिक्री को लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लग रहे थे। जिले में हर थाना क्षेत्र में सट्टा गांजा नशीले पदार्थ अफीम चरस एक चुनौती बन गई थी। ये कारोबार में राजनीतिक दलालों की ओर से सहभागिता से एक उद्योग के रूप में संचालित हो रहा था।

पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने स्पष्ट किया है कि हरदा जिले में अवैध गतिविधियों सूदखोर अड़ीबाज असामजिक तत्व के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। ज्ञात हो कि हरदा जिले में अवैध गतिविधियों का ममाला पूरे प्रदेश में चर्चित है, कुछ लोगों पर एम डी पावडर की कार्रवाई भी की गई है। हरदा जिले में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए सभी थाना प्रभारियों ने कार्रवाई की शुरुआत कर दी है गौरतलब है कुछ लाजो फार्म हाउस किराये के मकान में सफेद पोश राजनीतिक की आड़ में बाहरी युवतियों से देह व्यापार की आड़ में युवा पीढ़ी को बर्बाद करने मे लगे है हरदा जिले में गांजा एक उद्योग के रूप में गांव से लेकर मोहल्ले तक चल रहा था लगातार शिकायत आ रही थी।

ज्ञात हो कि हरदा मुख्यालय पर भी जगह-जगह गांजा कारोबार चल रहा है। डमी ग्राहक खुल्ला प्रमाण है अब पुलिस अधीक्षक की पहल क्या रंग लायेगी समय बतायेगा।

हरदा पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में मासूम बच्ची के आरोपी को पकडऩे में जो प्रयास किया गया उसकी सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है।
आज इतनी मात्रा में गांजा पकडऩा भी ऐतिहासिक कार्यवाही है। हरदा जिले में नशे के सौदागर अवैध गतिविधियों सूदखोर असामजिक तत्वों से आमजन में असंतोष बढ़ रहा है इस पर भी बड़ी कार्रवाई का अंदाजा लगाया जा रहा है।

हरदा मुख्यालय से गांजे की खेप जेल तक पहुंचने की सर्वत्र चर्चा है लेकिन हरदा पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई की गयी है।