Harda news : सभी जिलो के ग्रामों में विकास के लिए 10 वर्षीय कार्ययोजना के विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा अभियान चलाया जा रहा है इसी योजना को मुलरूप देने के उद्देश्य से अभियान परिषद विकासखंड खिरकिया जिला समन्वयक संदीप गौहर, ब्लॉक समन्वयक विनिता शाह के मार्गदर्शन में 10 वर्ष की विकास कार्य योजना के लिए विजन डॉक्यूमेंट बनाए जाने के लिए ग्राम, पहटक्ला, डोलगाव, मर्दानपुर, अन्य, ग्रामों में बैठक का आयोजन किया गया।
समिति के जिला अध्यक्ष संजय गंगराड़े के द्वारा बताया गया कि प्रत्येक जिले तहसील ग्राम के लिए विजन डॉक्यूमेंट बनाए जाने हेतु आने वाले 10 वर्षों की कार्ययोजना को सम्मिलित कर, शिक्षा स्वास्थ्य स्वच्छता पंचायती राज, व्यवसाय रोजगार एवं शासन की योजनाएं, स्थानीय जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ नगरीकरण सेवानिवृत्ति शासकीय सेवक आदि से सुझाव एकत्रित करने लिए मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद, से चयनित नवांअंकुर संस्था युवा उपभोक्ता कल्याण समिति के द्वारा, ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर, स्थानीय प्रतिनिधियों एवं नागरिकों से मिलकर आने वाले 10 वर्षों की कार्य योजना के लिए विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने से पहले नागरिकों से अपने सुझाव एकत्रित किए।
ग्राम में विकास के लिए सभी नागरिकों ने अपने सुझाव बताएं। इस अवसर पर युवा उपभोक्ता कल्याण समिति के सदस्य, आत्माराम मीणा संतोष मीणा, चिराग गंगराड़े जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से पैरालेगल वॉलिंटियर एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।