Illegal excavation and transportation of sandHarda news

Harda news : कलेक्टर आदित्य सिंह ने कलेक्ट्रेट के वीडियो कान्फ्रेंसिंग कक्ष से गूगल मीट में शामिल होकर जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार व थाना प्रभारियों को निर्देश दिये कि जिले में कहीं भी रेत के अवैध परिवहन या उत्खनन की शिकायत मिले तो तुरन्त कार्यवाही करें। उन्होने बताया कि इस समय जिले में रेत उत्खनन के लिये कोई भी वैध खदान कार्यशील नहीं है।

उन्होने कहा कि यदि रेत परिवहन में शामिल वाहनों में पट्टे लगाकर या वेल्डिंग कराकर वाहन का आकार बढ़ाया गया है, तो उनके विरूद्ध भी सख्त कार्यवाही की जाए। बैठक में खनिज विभाग के प्रभारी अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर सतीश राय तथा जिला खनिज अधिकारी आर.पी. कमलेश भी मौजूद थे। कलेक्टर सिंह ने सभी एसडीएम और तहसीलदार को निर्देश दिये कि वे अपने भ्रमण के दौरान खनिज के अवैध परिवहन, भण्डारण व उत्खनन पर नजर रखें तथा ओवर लोड वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही करें।

उन्होने सभी एसडीएम से कहा कि रेत के अवैध परिवहन को रोकने के लिये यदि वर्तमान जांच चौकियों के अलावा नये नाके बनाये जाना है तो एसडीएम आज ही प्रस्ताव भेजें ताकि नये नाके स्थापित किये जा सकें। उन्होने सभी अधिकारियों से कहा कि खनिज के अवैध परिवहन व उत्खनन के संबंध में कार्यवाही के लिये कभी भी अकेले न जायें बल्कि दल बल के साथ ही जाएं।

खनिज के अवैध परिवहन में शामिल वाहन के ड्राइवर के साथ-साथ वाहन स्वामी पर भी कार्यवाही का प्रावधान है। अत: वाहन ड्राइवर के साथ-साथ वाहन स्वामी के विरूद्ध भी प्रकरण कायम किया जाए। इस दौरान सतीश राय ने सभी को पावर पाईन्ट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से खनिज अधिनियम के तहत की जाने वाली कार्यवाही के संबंध में विस्तार से बताया।