Harda News : हरदा में 8 से 12 नवम्बर तक 19 वर्ष आयु वर्ग के बालक बालिकाओं की राज्य स्तरीय हेण्डबॉल प्रतियोगिता तथा 17 वर्ष आयु वर्ग के बालक बालिकाओं की राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी 10 संभागों के विद्यार्थियों की टीमें शामिल हो रही हैं। प्रतियोगिता का शुभारम्भ स्थानीय नेहरू स्टेडियम में किया गया। कार्यक्रम में विधायक डॉ. आर.के. दोगने ने प्रतियोगिता शुभारम्भ की विधिवत घोषणा की। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये तथा खिलाडिय़ों के संभागवार दलों की परेड आयोजित की गई।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए विधायक डॉ. दोगने ने सभी खिलाडिय़ों से कहा कि खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में शामिल हों। उन्होने कहा कि प्रतियोगिता में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन प्रस्तुत करें। उन्होने कहा कि मेहनत कभी बेकार नहीं जाती। जिला पंचायत अध्यक्ष शाह ने अपने संबोधन में खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रतियोगिता में अच्छी तरह खेल कर अपने संभाग का नाम रौशन करें। जिला पंचायत उपाध्यक्ष गेहलोत ने संबोधित करते हुए कहा कि खेलों से शरीर स्वस्थ रहता है। अत: स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ दिमाग रहता है। अत: खेल और पढ़ाई दोनों पर ध्यान दिये जाने की आवश्यकता है। उन्होने खिलाडिय़ो से कहा कि खेल का नियमित अभ्यास करें। जिला भाजपा अध्यक्ष वर्मा ने खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेलों में युवाओं का भविष्य उज्जवल है। अत: पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थी खेलों पर भी ध्यान दें।